पूर्वी चम्पारण/रामगढ़वा: (एम० कुमार)पुलिस सूत्रो के अनुसार बताया गया हैं कि गुप्त सुचना के आधार पर रविवार को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सेमरा अवस्थित एनएच 28 यातायात सड़कों पर गस्ती के दौरान में छापेमारी कर एक बाइक सहित 18 लिटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
इसकी पुष्टि करते हुएं थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने रविवार को बताया कि पुलिस व सैफ जवानों के साथ गुप्त सूचना पर शराब कारोबारी सुगौली से रामगढ़वा की ओर आ रहा था,जिसमें मोटसाइकिल न० बीआर 05एबी 9394 बाइक से 18 ली० विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी रामगढ़वा तिलावे नदी वाडं न० 14 के निवासी अच्छेलाल साह का पुत्र सुनिल उफं पिन्टू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।