विगत शनिवार को शेरघाटी के चेरकी रोड में प्रखंड कार्यालय के समीप एक निजी आवासीय स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान डोभी प्रखंड के अंगरा निवासी अजय पासवान के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। स्वराज पार्टी के 5 सदस्य टीम ने डोभी प्रखंड के अंगरा ग्राम पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात किया और घटना के विस्तृत जानकारी लिया। अंकित की माता का कहना है कि शुक्रवार की संध्या हम अपने बेटे से मोबाइल से बात हुई थी जिसमें अंकित ने कहा था कि मैं और छोटा भाई दोनों कुशल हैं। और दोनों बेटों से बारी बारी से बात हुआ । अंकित के पिता बताते हैं कि शनिवार की सुबह जब मुझे स्कूल प्रबंधन के तरफ से फोन आया तो मुझे बताया गया कि आपका बेटा का तबीयत खराब है उसे शेरघाटी सदर अस्पताल में लाया हूं जब मैं बात करने की इच्छा जाहिर की तो कहा गया कि वह अंदर इलाज कर रहा है और हालात ठीक है । जब अंकित के परिजन वहां पहुंचे तब अंकित की सांस नहीं चल रही थी अगल बगल से जानकारी इकट्ठा करने पर प्राप्त हुआ कि अंकित को जब यहां लाया गया था तो वह मृत था। अंकित के परिजन बताते हैं कि उसके शरीर पर काफी जगह निशान ,खून का धब्बा और कालापन का धब्बा साफ़ जाहिर हो रहा था । जिसे यह स्पष्ट हो रहा था कि इसे बुरी तरह से पिटाई की गई है जब यह बात उसके छोटे भाई से पूछा गया जो की उसी के साथ उसी स्कूल में रह कर पढाई करता था तो उसने बताया कि स्कूल के ही टीचर रौशन कुमार और वंदना कुमारी ने उसे रात्रि में ऊपर छत पर ले जाकर काफी पिटाई किए है। जब उसे नीचे लाया गया और उसके भाई के बगल में सुला दिया गया तो इस समय वह काफी ज्यादा दर्द से कराह रहा था । अंकित के छोटे भाई ने बताया कि ऐसा उन लोगों ने इसलिए किया था की अंकित ने टीचर रौशन कुमार और बंदना कुमारी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और उन्हें डर था कि वह बच्चा किसी को यह बात ना बता दे । छात्र स्वराज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार दांगी ने बताया कि फोटो को देखने से भी यह स्पष्ट होता है कि बच्चों को बेरहमी से पिटाई की गई है जिसके कारण बच्चा की जान चली गई उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि घटना की सत्यता की जांच कर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो । अन्यथा पार्टी इस पर जल्द ही एक बड़े आंदोलन करेगी । इस मौके पर स्वराज पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने कहा कि आगामी 18 तारीख को संध्या 5:00 बजे स्वराज पार्टी अंकित को इंसाफ दिलाने के लिए डोभी के चतरा मोड पर कैंडल मार्च निकाले गी। स्वराज पार्टी के पांच सदस्य टीम में कमलेश यादव, प्रकाश कुमार एवं विनय पासवान मौजुद रहे।