पासा रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, रांची के एरिया सेल्स ऑफिसर अतुल कुमार के नेतृत्व में पूरे गया जिला भर मे रोड सेफ्टी को ले कर शहर भर मे जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। इस मौके पर कंपनी के अधिकारी गण एवं गया शहर के टाटा शक्ति और ड्यूरा शाइन के विक्रेता गण और उनके यहाँ कार्य कर रहे उनके कर्मचारी भी इस जागरूकता अभियान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कंपनी के निर्देशक अजय अग्रवाल जी देश भर मे हो रहे एक्सीडेंड को देखते हुए उन्होंने कहा की मै तो देश भर मे हो रहे एक्सीडेंट को मै रोक तो नही सकता मगर एक पहल तो जरूर कर सकता हु की मेरे नेटवर्क के जरिये लोगो मे जागरूकता फैला सकता हु और वो मै अपने डीलर और मेरे कम्पनी के अधिकारी के द्वारा गया मे ये जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे है।
पासा रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ये कंपनी टाटा स्टील का डिस्ट्रीब्यूटर है जो कि टाटा जी0सी0 शीट, टाटा टिस्कॉन सरिया, टाटा प्रवेश डोर, टाटा पिग्मेंट, और टाटा एग्रिको जैसे प्रोडक्ट में काम करती है | झारखंड सहित बिहार के 9 जिलो में कंपनी कार्यरत है lइस कंपनी के बिज़नेस मैनेजर श्री अजय कुमार साव ने भी कार्यक्रम को चलाने मे भरपुर सहयोग दिया।