पूर्वी चंपारण: (दिव्यांशु रमण)जिले में एसपी नवीन चन्द्र झा के नेतृत्व में जिले की पुलिस लगातार माफियाओं से लेकर तस्करों पर नकेल कसने में लगी हुई है।
उसी क्रम में अरेराज अनुमंडल के डीएसपी ज्योती प्रकाश और उनकी टीम ने संग्रामपुर थाना क्षेत्र में शराब की छापेमारी की
हैरान करने वाली बात है की जिस इलाके में ये शराब कारोबारी शराब की फैक्ट्री चलाते है वो पूरा इलाका जलमग्न रहता है यानी की उधर पानी ही पानी रहता है लेकीन कारोबारियों की हिम्मत तो देखिए साहब ये पानी के बीच मे टापु पर ही चलाते है शराब की फैक्ट्री जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगवा सरेह में पुलिस बल ने बड़ी छापेमारी की. पुलिस ने पानी के बीच बने टापू पर चल रही सात अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. वहीं हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को ध्वस्त कर नाव को भी जब्त किया. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस की आने की भनक लगते ही शराब के धंधेबाज कच्चे- पक्के रास्तों से भागने में सफल रहे. इस छापेमारी को अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पूरा किया गया. अनुमंडल के गोबिंदगंज, पहाडपुर, मलाही, अरेराज ओपी और संग्रामपुर पुलिस की टीम साथ में मौजूद रही.
डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना पर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगवा सरेह में अबैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. कार्रवाई में में सात भट्ठी को ध्वस्त करते हुए हज़ारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया. आवागमन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नाव को जब्त किया गया. धंधेबाजों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है.