72घंटे की कड़ी मेहनत से थानाध्यक्ष रोहित और टीम ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया साथ ही चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
घने जंगल मे कमर भर पानी पार कर थानाध्यक्ष रोहित ने किया हथियार बरामद .
MOTIHARI: मोतिहारी में आए दिन हत्या,लूट की घटना हो रही है लेकिन ईन अपराधियों को ये भी पता है की आखिरकार अपराध करने के बाद पुलिस छोड़ेंगी नही फिर भी अपनी गलत आदतों से है परेशान
करने को तो अपराध करते है लेकिन मोतिहारी पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा की चँगुल से ज्यादा समय तक बाहर रह नही सकते है ऐसा ही हुआ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट का जहा राजेन्द्र सहनी के घर मे रात में 8 से 10 की संख्या में अज्ञात अपराधी घुस आए और घर मे मौजूद सभी महिला पुरुषों से मारपीट करते हुए फ़ायरिंग किया फिर घर के बाहर बम फोड़ा और मारपीट से घर के एक सदस्य की मृत्यु हो गई जैसे ही जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिली फौरन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को निर्देश दिया.
अपनी खुफिया तंत्रो से और तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस को 72 घंटे के अंदर ही बड़ी कामयाबी मिली जिसमें हथियारों के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा फिर गिरफ्तार अपराधियों ने निशानदेही पर हथियार को चिरैया थाना क्षेत्र के जंगल मे कमर भर पानी मे छिपा कर रखा गया था जिसे थानाध्यक्ष रोहित ने अपने टीम के साथ किया बरामद.
गिरफ्तार अपराधी:-हरिओम सहनी पिता प्यारे सहनी थाना पिपरा,गेना सहनी पिता कोदई सहनी,मूनटुन सहनी पिता बिहारी सहनी, उमाशंकर सहनी पिता अदालत सहनी ये चकिया थाना क्षेत्र के निवाशी है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामदगी:-देशी कट्टा 02,गोली 09,12 बोर का देशी बंदूक -01,12 बोर का गोली:-05
एसपी द्वारा गठित टीम:-सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता,मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा,रोहित थानाध्यक्ष मुफ्फसिल, संजय कुमार चकिया थाना,सुनील कुमार थानाध्यक्ष पिपरा,इंद्रजीत पासवान पुलिस केंद्र,सिपाही मुन्ना कुमार,कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दुबे.