PALAMU: पलामू थाना क्षेत्र के मधया इलाके में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। अपर पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर के नेतृत्व में हुए इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है। जिसके बाद कुछ उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जबकी सुरक्षाबलों ने टीपीसी कमांडर गौतम सहित तीन नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से एके-47 समेत कई हथियार भी बरामद किये गए हैं।
इस मामले में पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मनातू थाना क्षेत्र के मधया के इलाके में टीएसपीसी के नक्सली जमे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस को देखते ही टीपीसी उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। सर्च ऑपरेशन में टीपीसी के बुटन, मासूम और कोहरा नामक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। जबकी पुलिस टीम ने एके-47 के साथ 24 गोली, पीठू, नक्सली पोस्टर भी बरामद किया है