नत्थुद्वार गांव में प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों के द्वारा आंवला के पेड़ में जल चढ़ाकर एवं फूल पत्ती, चंदन ,रक्षा सूत्र बांधकर ,आरती मंगल कर वृक्षों की पूजा अर्चना की गई, जय प्रकृति देवा, प्रभु जय प्रकृति देवा के मधुर स्वर से वातावरण गुंजायमान हो उठा बच्चे बूढ़े ,नौजवान एवं महिलाओं ने प्रकृति की स्तुति की, लोगों ने कहा कि प्रकृति साक्षात परमेश्वर हैं प्रकृति के बिना जीवन की परिकल्पना नहीं किया जा सकता , पर्यावरण संरक्षण कर मानवीय मूल्यों की रक्षा करना हम सभी मनुष्य का पुनीत कर्तव्य है जिस प्रकृति के हम गोद में पले बढ़े हैं उसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है प्रकृति वंदना में नागेश्वर राय मंजू लता देवी, निरंजन राय, सुरशेखर राय, विनोद राय, दीपक राय, सुनील राय, पर्यावरण प्रेमी शिक्षक व पत्रकार अमरदीप नारायण प्रसाद,त्रिपुरारी झा ,शुभम कुमार अन्य लोगों ने वृक्षों की पूजा अर्चना कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के कई क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,