● क्षेत्र का चौतरफा विकास करना ही मेरा लक्ष्य
● जनता के मान सम्मान की रक्षा की लड़ाई लड़ते रहेंगे
जगदीशपुर। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुषुमलता कुशवाहा ने कहा कि चुनाव जीतकर जाती हूं तो सबसे पहले पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने का काम करूंगी। क्षेत्र का चौतरफा विकास करना ही मेरा लक्ष्य है। वे शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बोल रही थी।
सुषुमलता ने कहा पहली बार जनता ने हमें पंचायत में काम करने के लिए चुना था। जिस तरह से मैंने पंचायत में कार्य करके भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में पहचान दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जनता के कहने पर मुख्यमंत्री ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया। मैं अस्वस्थ रहने के बावजूद भी एनडीए कार्यकर्ता फील्ड में वर्क कर रहे हैं। इस दौरान लोगों का अपार स्नेह और जनसमर्थन मिल रहा है। अगर काम करने का मौका मिला तो जनता के मान सम्मान की रक्षा की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में सूबे में विकास तेजी से हुआ है। इसी मुद्दे पर चुनावी मैदान में एनडीए चुनाव लड़ रही हैं।