पटना. इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां एक मकान की छत पर बने मोबाइल टावर में अचानक से आग लग गई. मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के गाजीपुर रोड नंबर 1 का है. मकान की छत पर बने टावर में जैसे ही आग लगी पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया .
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद अग्निशमन की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका . इस दौरान आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मोबाइल टावर में किन कारणों से आग लगी है इसका फिलहाल पता नहीं लग सका है अग्निशमन विभाग की टीम ने फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया है.