जगदीशपुर/आरा। (सूरज कुमार राठी) बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने रोड शो कर जगदीशपुर में दमखम दिखाया।
रोड शो में बड़ी संख्या में बाइक, चार पहिया वाहनों के साथ हजारों युवा और आम लोग सम्मिलित होकर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अनिल को जिताने का संकल्प लिया। बता दें कि रोड शो के माध्यम से डॉ. अनिल सिंह ने जगदीशपुर नगर क्षेत्र के लोगों का अभिवादन किया व क्षेत्र के समुचित विकास के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान नगर में जगह-जगह पर सामाजिक कार्यकर्ता व बुजुर्गों ने माला-पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यह रोड शो हाईवे किनारे अवस्थित राजेन्द्र हॉस्पिटल परिसर, दुलौर समीप से होकर नया टोला मोड़, थाना रोड, सदर बाजार, मुख चौराहा, मंगरी चौक, झांझरिया पोखरा, डीएम रोड होते हुए पुनः झांझरिया पोखरा, अस्पताल रोड होते हुए ब्लाक मोड़ पर पहुंचा, फिर ये रोड शो वापसी राजेन्द्र हॉस्पिटल परिसर लौटा। रोड शो रास्ते भर में लोगों ने डॉ अनिल सिंह का स्वागत और उनका साथ देने का आश्वासन दिया।