आज पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व शाहपुर से भाजपा नेत्री मुन्नी देवी करेगी नामांकन
|
शाहपुर: गंगाधर पांडे निर्दलीय प्रत्याशी |
जगदीशपुर/आरा। नामांकन के सातवें दिन यानी बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया में तेजी आई है। जगदीशपुर अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्रों से दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जिसमें दलीय और निर्दलीय शामिल हैं। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुषुमलता कुशवाहा, निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, नंद किशोर सिंह, बसपा के श्यामनंदन कुशवाहा, जय प्रकाश जनता दल से अमरजीत कुमार, सत्य बहुमत पार्टी से जितेंद्र कुमार, सर्व समाज से राजेश्वर सिंह, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी सेकुलर से विनोद कुमार ने अपने प्रस्ताव के साथ निर्वाचित पदाधिकारी सीडीएम के कार्यालय के कक्ष में पहुंच कर अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
|
जगदीशपुर: एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुषुमलता कुशवाहा |
वही शाहपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सोभा देवी, गंगाधर पांडे, भूटेश्वर यादव, रालोसपा से डॉ वेद प्रकाश, जन अधिकार पार्टी से राकेश मिश्रा, जन जन पार्टी से हरेंद्र सिंह, राष्ट्र सेवा दल से यस त्रिपाठी नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
|
जगदीशपुर: डॉक्टर अनिल कुमार सिंह निर्दलीय प्रत्याशी |
बता दें कि आज नामांकन का अंतिम तिथि है ऐसे में आज प्रत्याशियों की लंबी निर्वाचन कक्ष में लाइन लगी रहेगी। जगदीशपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, पूर्व विधायक भाई दिनेश तो शाहपुर से पूर्व विधायक भाजपा नेत्री मुन्नी देवी सहित कई दलीय और निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे। इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय में पुलिस प्रशासन काफी चौकस और मुस्तैद हैं।
|
शाहपुर: जन अधिकार पार्टी राकेश मिश्रा प्रत्याशी |