नवादा। (मोनू कुमार मुन्ना) पुलिस की तमाम कोशिशों को धत्ता बताते हुए चोरों ने एक बार फिर से बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बीती रात चोरों ने नवादा-बिहारशरीफ मार्ग पर एक साथ पांच दुकानों में सेंध लगाते हुए लाखों के सामान की चोरी कर ली। एक साथ पांच दुकानों में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना नवादा-बिहारशरीफ मार्ग पर आईटीआई के समीप है। जिसमें चोरों ने यहां के पांच दुकानों का ताला तोड़कर वहां से लगभग दस लाख के सामान की चोरी कर ली। हालांकि चोरी की इस पूरी घटना की सीसीटीवी में कैद हो गई है।
इस मामले पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। लेकिन आपको बताते चलें कि नवादा पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी दी है। मुफस्सिल थाना नगर थाना क्षेत्र में कई बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।