अमरजीत सिंह
भागलपुर: जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं यथा:लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति,नल जल योजना संचालन की स्थिति,प्रधानमंत्री आवास योजना की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति,सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओ की अद्यतन स्थिति आदि मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई एवम उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत प्रखंडवार चिन्हित स्थलो पर संचालित सामुदायिक स्वच्छता परिसर की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने एवम पूर्ण हो चुके योजना को संबंधित समुदाय को हस्तांतरित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड समन्वयक को संचालित योजनाओ के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य में आगामी एक सप्ताह में प्रगति निश्चित रूप से परिलक्षित हो इसे सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है । विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत संचालित नल जल योजना अंतर्गत जिला में समेकित रूप से उनतीस वार्डो में कार्य प्रगति पर है।संबंधित प्रखंडों को 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से उक्त लंबित कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को नल जल योजना संचालन के संबंध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में वित्तीय वर्ष 16-17 से 20-21 के संदर्भ में सभी प्रखंड को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अपूर्ण आवासों को तेज़ी से पूर्ण कराने की दिशा में ठोस कारवाई का निर्देश दिया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग दो हजार भूमिहीन परिवारों को योजनान्तर्गत लाभ दिए जाने का लक्ष्य है।संबंधित पदाधिकारियों को उक्त हेतु भूमि चिन्हित करने एवम तत्संबंधी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है
बैठक में कल्याण शाखा द्वारा संचालित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण की विस्तृत समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वित्तीय वर्ष 16-17 में ली गई कुल आठ योजनाओं में से तीन योजना पूर्ण है एवम शेष में कार्य प्रगति पर है।वित्तीय वर्ष 17-18 हेतु निर्धारित लक्ष्य की संख्या नौ है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण की क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा एवं निर्मित भवनों के भौतिक सत्यापन एवं समुचित रख रखाव हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।समीक्षा क्रम में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण हेतु चिन्हित कार्यकारी एजेंसी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
आसन्न पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु की जा रही तैयारी समीक्षा क्रम में सभी प्रखंड में ईवीएम के रख रखाव हेतु उपयुक्त स्थल अर्थात स्ट्रॉन्ग रूम चिन्हित करने एवं मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है।बैठक में आसन्न पंचायत निर्वाचन अंतर्गत विभिन्न दायित्व के सम्यक निर्वहन के उद्देश्य से गठित विभिन्न कोषांग को निर्धारित कार्य स समय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंडवार कुंआ जीर्णोधार कार्य समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की समेकित रूप से पंचानवे कुंआ का जीर्णोधार कार्य पूर्ण हुआ है,जो निर्धारित लक्ष्य की तुलना में अत्यंत कम है। कुंआ जीर्णोधार कार्य की स्थिति रंगरा चौक,सबौर में अत्यंत असंतोषजनक पाया गया है,तदनुसार उक्त दोनों प्रखंडों को कार्य में तेज़ी लाने हेतु अविलंब आवश्यक कारवाई की सख्त हिदायत दी गई है ,साथ ही अन्य प्रखंड को भी योजना क्रियान्वयन में तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया है।मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत रंगरा चौक,सबौर, नवगछिया,कहलगांव,जगदीशपुर,बिहुपुर आदि को लंबित कार्य को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में विभिन्न स्तरों पर न्यायालय,मानवाधिकार संबंधित लंबित मामलो को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।