MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां एसएसबी ने दो करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मुजफ्फरपुर के मोतीपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है। गुप्त सूचना पर एसएसबीने पिपराकोठी में यह कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि नीरज कुमार उर्फ आलम मुन्ना नेपाल से 800 ग्राम नशीला पदार्थ मार्फिन लेकर सवारी गाड़ी से मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी दौरान एसएसबी की 71वीं बटालियन के जवानों ने पिपराकोठी में गाड़ी को रोक लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान करीब दो करोड़ का 800ग्राम मार्फिन जब्त किया गया। जानकारों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ से भी अधिक है। फिलहाल ड्रग्स तस्कर से एसएसबी के जवान पूछताछ कर रहे हैं।