✍️अमरजीत सिंह/ संतोष राज
भागलपुर : सुल्तानगंज से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आलू व्यवसाय को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौके से फरार हो गया इस घटना के बाद भागलपुर जिला प्रशासन की विधि व्यवस्था पर भी सवाल उठता है कि आखिरकार अपराधी का इतना हौसला बुलंद है कि दिनदहाड़े गोली चला देती है और प्रशासन नाकाम साबित होते हैं बताया जा रहा है सुल्तानगंज चौक के समीप सब्जी मंडी मार्केट में दिनदहाड़े अपराधियों ने आलू व्यवसाई की सिर में दो गोली मारी है।
मृतक व्यक्ति की पहचान गौतम कुमार के रूप में की गई है गोली लगने के बाद आनन-फानन में सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , वही इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मीडिया को बताया कि जानकारी मिली है कि एक व्यवसाई को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए हैं , हालांकि अपराधी की धरपकड़ के लिए छापामारी तेज कर दिया है इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे जहां पर रो रो कर बुरा हाल हे , शव इधर पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…