आलम यह था कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिटी एसपी सागर कुमार को मोर्चा संभालना पड़ा। इस बीच आधा दर्जन पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं। हालांकि, काफी मशक्कत बाद रात्रि के डेढ़ बजे स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
क्यों हुआ बवाल?
बताया जाता है कि सोमवार की रात सड़क किनारे एक धार्मिक स्थल में भजन कीर्तन चल रहा था तो दूसरी तरफ मुहर्रम की मिट्टी रस्म को लेकर जुलूस निकाला जा रहा था। दोनों के आमने-सामने आने के बाद बवाल हो गया।
दोनों पक्षों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
नगर एसपी सागर कुमार ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रित में है। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, डीएम. राजीव रोशन ने बताया कि एसएसपी के साथ शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्षों के लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है।
आधा दर्जन पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग जख्मी
बता दें कि शुक्रवार से ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोहर्रम को लेकर बवाल चल रहा है। इसमें अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आधा दर्जन पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग जख्मी वह चोटिल हो चुके हैं। इसको बावजूद भी बवाल नहीं थम रहा है।