अमरजीत सिंह
सहरसा : जिला जहाँ इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से आ रही है। जहाँ नए बन रहे घर में काम पर लगे तीन मजदूर की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक के समीप का है। जहां नए बन रहे मकान में शौचालय के लिए बनाए गए हौज में लगे सेंटरिंग खोलने गए 3 मजदूर की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गए। एक-एक कर मजदूर हौद में लगे लकड़ी के पटरे खोलने के लिए घुसते रहे और बोहोश होते गए।
जब तक मजदूरों को बाहर निकाला जाता तब तक सभी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमीन मालिक ने सपटियाही निवासी मुकेश दास नामक ठेकेदार को मकान बनाने का ठेका दिया था। मृतक मजदूर की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के संत नगर निवासी सिकेन्द्र दास सहयोगी मजदूर शंकर शर्मा और सोनू शर्मा दोनों सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के मुड़बल्ला गाँव निवासी के रूप में हुई। तीनों बन रहे मकान में शौचालय के लिए बनाए गए हौज में लगे सेंटरिंग खोलने गए थे। जिसकी मौत दम घुटने से हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, अपर थानाध्यक्ष राजमणि, एसआई श्रवण ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजवाया और मामले की तफ्तीश में जुट गए। वहीं तीन-तीन मजदूरों की हुई मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।