मोतिहारी। जिले के डुमरियाघाट थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थाना के हाजत में बंद एक आरोपी हाजत के अंदर फोन से बात करते दिख रहा है, ऐसे में अब सवाल ये उठ रहे हैं की क्या थाना में हाजत के अंदर भी थानेदार के आदेश से आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने लगा है।
दरअसल ये पूरा मामला 12 जनवरी को हुए एक एक्सीडेंट से जुड़ा हुआ हैं, जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को सुबह में डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एक बस के चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस बस को लेकर थाना पहुंच गई और ड्राइवर को हाजत में बंद कर दिया। सूचना मिलते ही बस के मालिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्ची का इलाज अपने खर्च पर शहर के एक निजी क्लीनिक में कराया। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना के हाजत में ड्राइवर शैलेंद्र कुमार को 30 घंटे से अधिक तक रखा गया।