मोतिहारी में अब एक और घटना सामने आई है जहाँ पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया
क्या है पूरा मामला :- पूरा मामला मोतिहारी जिले के कोटवा थाने की है जहाँ पर तीन दिन पूर्व एक छह वर्षीय बच्चें की हुई अपहरण मामलें में पुलिस की कार्यशैली सही नही दिखने के कारण अपहरित बच्चें के घरवालो के साथ साथ पूरे गाँव के लोग काफी गुस्से में आ गए और कुछ ही समय मे सैकड़ो की संख्या में कोटवा थाने की घेराबंदी कर दी और तीन दिन से पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की और थानाध्यक्ष पर अपहरणकर्ताओं से मेल जोल का आरोप लगा वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग शूरु करने लगें परिजनों को डर है की पूर्व में 4 माह पहले उसके बड़े बेटे की हत्या कर दी गई थी और अब उनका छोटा बेटा भी लापता है उसके बाद थाना पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता,दुमरियाघाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार, पिपराकोठी थानाध्यक्ष अभिनव दुबे,तुरकौलिया थाना की पुलिस कोटवा थाने पहुँची और भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गए।
अपहृत साबिर आलम का पिता भुटेली मियां ने बताया की 16 सितंबर की शाम को मेरा लड़का बिस्किट खरीदने निकला था जिसके बाद वो वापस नही आया।
उसके बाद पुलिस ने बताया कि वो ईस मामलें पर हर एक बिन्दुओ पर जाँच कर रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।