चितरंजन सेंगर
खगड़िया : जिले में विभिन्न जगहों पर बुधवार को डीएम व एसपी के नेतृत्व में मास्क पहनने एवम सामाजिक दूरी का पालन कराने को लेकर रोको-टोको अभियान चलाया गया। डीएम व एसपी ने शहर के राजेन्द्र चौक, नगरपालिका तक पैदल चलते हुए रोको टोको कार्यक्रम के तहत वाहनों ,मॉल दुकानों राहगीरों आदि को मास्क पहनने को लेकर जांच किया। इस अभियान के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति से 50 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया।,वही जुर्माने के साथ साथ उन्हें मास्क देते हुए यह हिदायत दी गई कि बिना मास्क के किसी भी कीमत पर घर से बाहर नहीं निकलना है। पदाधिकारी द्वय ने वर्तमान परिवेश में मास्क की उपयोगिता ,सामाजिक दूरी का पालन एवं नियमित रूप से हाथों की सफाई के बारे में लोगों को जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि अब जबकि अनलॉक 2 के तहत धीरे-धीरे बहुत कुछ खुल गया है ऐसी स्थिति में मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन कर एवं नियमित रूप से हाथों की सफाई कर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही जिले में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। अभियान के दौरान बिना मास्क के पाए गए तीन दुकानदारों के दुकान को अगले तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह जांच अभियान चलाया गया है,जो लगातार चलेगा ,साथ ही सभी थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिया कि लगातार जांच अभियान चलाए। आज का अभियान शहर के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों, दुकानों आदि में चलाया गया।