पटना। मोतिहारी शहर के एलएनडी कॉलेज में आयोजित नेशनल सेमिनार में सूबे की डिप्टी सीएम रेणु देवी को बुलाकर घंटों इन्तेजार करवाने वाले बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति और कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाई की अब मांग होने लगी है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि कुलपति ने शिक्षा के मंदिर में जिस तरीके से झूठ बोलकर डिप्टी सीएम को घंटों इन्तेजार करवाया ये अशोभनीय है । भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कुलपति को ध्यान देना चाहिए कि उनके वजह से डिप्टी सीएम, सांसद , विधायक और कई शिक्षकों को इन्तेजार करना पड़ा ये दुखद है। इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने इस मामले को लेकर राजभवन से मांग किया है कि इसकी जांच करवाएं और कार्यवाई करें। श्री तिवारी ने कहा कि राज भवन इसकी संज्ञान लें, क्या कुलपति को ये गुमान है कि वो राज्यपाल के बहुत खास है, इसलिए चुनी हुई सरकार उनके लिए कुछ भी नही है। महामहिम राज्यपाल को इसपर तत्काल एक्शन लें।
क्या है पूरा मामला
दरअसल शुक्रवार को मोतिहारी के लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज में आयोजित सेमिनार बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम रेणु देवी पहुंची थी। कॉलेज प्रशासन ने न सिर्फ प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई बल्कि वीसी के इन्तेजार में घंटों अतिथियों को बैठाया, इधर अब इस मामले को लेकर कार्यवाई की मांग हो रही है।