GAYA: विगत कई महीनों से शहर के विभिन्न इलाकों में डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के 8 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से कई सामान भी बरामद किए गए हैं। बताया गया है कि डकैती के 9 कांडों का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। जबकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। इस संबंध में एसएसपी आदित्य कुमार कुमार ने बताया कि बीते कई महीनों से क्षेत्र अंतर्गत कई घरों एवं दुकानों में डकैती के मामला सामने आए थे। जिसमें चंदौती थाना कांड संख्या 41/21 लूट की घटना को त्वरित उद्भेदन के लिए नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) संजीत कुमार प्रभात, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, चंदौती इंस्पेक्टर एनके मिश्रा, चंदौती थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह एवं तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मियों को शामिल कर वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये बदमाशों को चिन्हित कर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में चंदौती थाना क्षेत्र के कृत नवादा गांव की घेराबंदी करते हुए एक अपराधी अनुज पासवान को गिरफ्तार किया। अनुज पासवान के पास से लूट का मोबाइल एवं ज्वेलर्स बरामद किया गया। अनुज पासवान से गहन पूछताछ के क्रम में घटना में शामिल अन्य सहयोगी का नाम बताया। जिसके निशानदेही पर अन्य 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है।
अपराधियों के पास से 8 मोबाइल, 6 जोड़ा चांदी का पायल, 10 जोड़ा बिछिया, 2 सावल रड लोहा व कई मोबाईल फोन बरामद किया गया है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।