रोहतास: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर परसथुआ (कोचस थाना) पुलिस चौकी क्षेत्र के रूपी बांध गांव के समीप रविवार की सुबह एक स्विफ्ट डिजायर कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक जख्मी हो गया। मृतकों में गया जिला के वेला थाना क्षेत्र के मंडोल गांव निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र उज्ज्वल कुमार (22 वर्ष) व जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना के ताजपुर गांव निवासी अभय शर्मा के पुत्र अमन कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासारम भेज दिया है। हादसे में जख्मी अरवल जिला के मेहंदिया निवासी रविप्रकाश सुधाकर का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस में चल रहा है।
ओपी प्रभारी कमाल अंसारी ने बताया कि कार सवार लोग विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी की पूजा कर स्विफ्ट डिजायर कार से अपने गांव लौट रहे थे। सुबह में रूपीबांध चौक पर खड़े एक ट्रक में पीछे से उनकी कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में उज्ज्वल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी अमन कुमार व रवि प्रकाश सुधाकर को इलाज के लिए कोचस पीएचसी पहुंचाया। वहां अमन ने दम तोड़ दिया। रवि प्रकाश की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक ने रेफर कर दिया है। स्वजनो के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। बताया जाता है कि कोहरा व चालक के झपकी की वजह से यह हादसा हुआ।