जगदीशपुर। भोजपुर के जगदीशपुर नगर स्थित जगदीशपुर पब्लिक स्कूल में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा ध्वज फहराया गया। विद्यालय परिसर में नलिनी कांत मिश्र ने ध्वजारोहण किया।तत्पश्चात मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों ने देश की आन बान शान तिरंगे को सलामी दिया।इस दौरान सभी ने देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीरों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
विद्यालय प्रबंधक आलोक भारद्वाज ने बधाई देते हुए कहा कि आजादी को बनाए रखने के लिये हम सब जिम्मेदार नागरिक बनें और निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहकर आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारे के साथ रहें। इस बार कोरोना महामारी एक चुनौती बनी हुई है। इस संकट से भी सभी मिलजुल कर निजात पाएंगे। इस बीमारी की कोई दवा नहीं है, बचाव ही एक मात्र रास्ता है। मौके पर प्रधानाचार्य मुनीलाल शर्मा, अजय कुमार, धीरज पाठक, श्रीनिवास, अभय, विपिन, चंदन, इमाम, मुकेश,राजू, रवि, प्रवीण, लोकेश, सुमन, अदिति और पुष्पा सहित अन्य रहे।