जगदीशपुर/आरा। (सूरज कुमार राठी) क्षेत्र का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। हम अपने कार्यकाल में क्षेत्र का चौमुखी विकास किया। लेकिन दो विधायक दस साल में आए लेकिन विकास तो दूर मेरे कार्यों को मरम्मत तक नहीं करा पाए। ये बाते पूर्व मंत्री सह लोजपा प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा। उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतकर जाता हूं तो सबसे पहले जगदीशपुर में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण कराएंगे व क्षेत्र का चौतरफा विकास होगा।
बता दें कि गुरुवार को लोजपा प्रत्याशी विस क्षेत्र के धनगाई, केशरी, महुरही, बचरी व बसवना मे जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील किया। इस दौरान लोजपा प्रत्याशी ने चौपाल लगाकर युवा-बुजुर्ग से क्षेत्र के विकास करने के लिए वोट मांगा। मौके पर मुकेश सिंह, पूर्व मुखिया मदन सिंह, परशुराम चंद्रवंशी, रविंदर सिंह, प्रभावती देवी, अनीता देवी, बलराम पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।