अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : सहमति के आधार पर निजी जमीन चीरकर भी जलनिकासी हो
तीन महीने से जलमग्न बाजार क्षेत्र को जलमुक्त करने के उद्देश्य से जलनिकासी की राह में बाधा बने सरकारी एवं निजी जमीन अस्थायी रूप से चीरकर एवं पम्पसेट लगाकर जलनिकासी करने को लेकर आम सहमति बनाने हेतु बुधवार को ताजपुर थाना पर बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, नप प्रभारी शिव कुमार, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा, पंसस नौशाद तौहीदी, सामाजिक कार्यकर्ता मो० मनौअर, सुजय नंदी, पत्रकार विजय केशरी, राजद के नवीन कुमार, अजहर मिक्रानी, भाजपा के राजीव सुर्यवंशी आदि उपस्थित थे.
मौके पर थाना के पूरव स्थित पोखरे का भी़डा काटने, हसन बुकस्टोर के पीछे हनुमान मंदिर पर पम्पलेट लगाने, थाना से पूरव पम्पलेट लगाने, संत मैरिज स्कूल के पास पम्पलेट लगाने, नाला के इनपुट को खोलने एवं नाला से जोड़ने, भाड़े पर पम्पसेट लेने के कार्य को युद्ध स्तर पर सर्वदलीय टीम एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कराने का निर्णय लिया गया.