वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पतेड़ मंगरावाँ में मुखिया राजीव रंजन उर्फ डबलू यादव के द्वारा जनता दरबार लगाया जिसमे सबसे प्रमुख समस्या बिजली की रही। बिजली विभाग द्वारा पंचायत के कई गांव का लाइन काट दिया गया है लोग परेशानी में जी रहे है तत्काल मुखिया जी जिलाधिकारी महोदय से शिकायत किए जिसके बाद वजीरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार जांच करने पंचायत पहुंचे । जिसमे सबसे बड़ी समस्या यह रही की ग्रामीण प्रत्येक महीना बिजली बिल जमा कर रहे हैं फिर भी बिजली बाधित किया जा रहा है। एक व्यक्ति के नाम पर तीन तीन
कनेक्शन किया गया है बीडीओ साहब ने अविलंब इस समस्या को दूर करने का आश्वाशन दिए और गांव में बिजली प्रारंभ करने का निर्देश दिए। इसके बाद कई लोग के आवास का पैसा दूसरे के खाता पर चल गया था जिसका आवेदन लेते हुए आवश्यक करवाई का भरोसा दिया है। मुखिया जी अपने द्वारा 30 महिलाओं को मनरेगा से जोड़ कर वनपोषक के रूप में रोजगार देने का कार्य किया है। जबकि विभिन्न गांवों में नाली गली की समस्या को अविलंब दूर करने का भरोसा दिया। इस मौके पर सरपंच महेश कुमार सुमन , समाजसेवी नागेंद्र यादव , चंद्रिका यादव, सुरेंद्र यादव युवा नेता सुभाष कुमार यादव, सन्नी कुमार , सुमन राज, एवं दर्जनों ग्रामीण और पंचायतवासी मौजूद रहे।