जगदीशपुर/आरा। ( सूरज कुमार राठी)। भारत जन्मभूमि जन जागरण मंडल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जगदीशपुर स्थित डॉक्टर के• के• मंडल के परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी राजलक्ष्मी कुमारी, विशिष्ट अतिथि इंजीनियर संजय शुक्ला व प्रोफ़ेसर महावीर प्रसाद ने भारत माता व विवेकानंद के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे दार्शनिक एवं आध्यात्मिक महापुरुष थे।जिन्होंने भारत देश की गौरव को विश्व पटल पर ले जाकर भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से विश्व स्तर के लोगों को अवगत कराया। उनके जीवन से सीख ले कर हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। साथ ही प्रत्येक देशवासियों को राष्ट्र की अखंडता,उन्नति एवं रक्षा के लिए अपना योगदान देना चाहिए ।
इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों के बीच विवेकानंद की पुस्तिका का वितरण किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता में उत्तीर्ण प्रतिभागीयो को क्रमशः विनय कुमार, निशा कुमारी, मोहम्मद शमशेर अली व गोविंद पाठक को संस्था की ओर से मेडल, विवेकानंद का पुस्तिका देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह का अध्यक्षता अमन इंडिया ने की और संचालन शिक्षक ददन सिंह ने किया। मौके पर श्री लाल साहेब शिक्षक, मुकेश कुमार चौधरी, श्री अशोक पाठक, अमन भारद्वाज अर्जुन कुमार, विजय कुशवाहा, शुभम कुमार, सोनू गुप्ता, नितीश भारद्वाज, सत्येंद्र जी, श्री भगवान सिंह, स्वर्ण कुमारी, राखी कुमारी, अनीशा भारती, प्रीतम सिंह, विवेक राय, पवन सिंह, राहुल कुमार, प्रेमचंद सिंह, अंबुज सिंह, उत्तम सिंह, सुबोध ठाकुर व दीपक पांडेय अन्य मौजूद थे।