आरा/जगदीशपुर: लड़ो पढ़ाई करने को पढ़ो समाज बदलने को नारे के साथ आइसा जगदीशपुर प्रखंड कमिटी ने प्रखण्ड के इसाढी बाजार पर आदर्श इंडिया कोचिंग सेंटर व वेनस कोचिंग सेंटर समेत नायकाटोला की शैक्षणिक संस्थाओं में सदस्यता अभियान चलाया। इसका अगुवाई आइसा नेता सुमित कुमार और सोनू यादव ने किया। वही नायकाटोला में प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान और राहुल साहू द्वारा नेतृत्व की गई। आइसा राष्ट्रीय परिषद सदस्य कमलेश यादव ने कहा मोदी व नीतीश सरकार सरकारी विद्यालयों के साथ छलावा कर देश की पूरी पीढ़ी को अंधकार में डालने का कार्य कर रही हैं। लॉकडाउन में छात्र विद्यालय का नाम भी भूल चुके है । चुनाव में बड़े बड़े रैलियां करने के लिए कोविड 19 का डर नहीं था लेकिन विद्यालय व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया गया है। इस मौके पर आइसा प्रखंड सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य कमलेश यादव , प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान, आइसा नेता महताब खान, मनीष यादव, बलिराम यादव, धर्मेंद्र कुमार,सोनू कुमार व सुमित कुमार अन्य मौजूद रहे।