रिपोर्ट सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर(भोजपुर)। भाकपा-माले के अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक हुई। नगर पंचायत, जगदीशपुर वार्ड संख्या पंद्रह स्थित भाकपा-माले कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता किसान नेता कमलेश यादव ने की। बैठक में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राज्य परिषद सदस्य विनोद कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि किसानों की बातों को पुनः विचार करते हुए तीनों नए कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि आगामी सात जनवरी को प्रखंड के किसान फसल की खरीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर फसल के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। कुशवाहा ने बताया कि सरकार द्वारा पिछले पंद्रह नवंबर से ही किसानों का धान खरीद करने का आदेश पैक्सों को दिया गया है। इसके बावजूद पैक्स खरीदारी करने से भाग रहे हैं। इसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर प्रखंड सचिव विजय ओझा, गणेश कुशवाहा, महताब खान, आइसा नेता शाहनवाज खान, नंद जी यादव, इमरान खान व साबिर समेत राहुल साहू मौजूद थे।