अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर
एकलौता बॉक्सिंग केंद्र में नहीं है शौचालय की व्यवस्था , बारिश की पानी से रिंग भी हो रहा है खराब
टुडे बिहार न्यूज प्रमुखता से खबर किया था प्रकाशित , जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिया संज्ञान
भागलपुर के एकलौता बॉक्सिंग केंद्र पर लगे रिंग पर बदहाली का स्थिति बना हुआ था इसकी खबर टुडे बिहार न्यूज प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिला शिक्षा पदाधिकारी इसे ठीक करने का बीड़ा उठाया है , इसके सुधार को लेकर जिला स्कूल से प्रस्ताव मांगा गया, आपको बता दें जिला स्कूल के एक कोने में पड़े हॉल में सरकारी सहायता प्राप्त बॉक्सिंग रिंग बदहाली का शिकार हो रहा है , खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने संज्ञान लिया और बुधवार को बॉक्सिंग रिंग का निरीक्षण किया वहां पर प्रभारी प्राचार्य साकेत और शारीरिक शिक्षक अंजन को बुलाया गया , जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा लोग प्रस्ताव भेजे , इसे छात्र कोष से कराने की अनुमति देंगे और जिला अधिकारी से भी फाइल पर अनुमति ले लेंगे …
बद से बदतर स्थिति में पड़ा है ,बॉक्सिंग सेंटर
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को छात्रों ने बताया की छत फटने के कारण बारिश का पानी गिरने से बॉक्सिंग रिंग खराब तो हो ही रहा है , छात्रों के लिए केंद्रों पर कपड़ा बदलने का भी सुविधा नहीं है हालांकि चारदीवारी के ऊपर खुले छत नहीं रहने के कारण सामान भी चोरी होता है , छात्रों को बॉक्सिंग केंद्र में शौचालय तक मुहैया नहीं कराया गया है