छपरा : (पन्नालाल कुमार) सारण थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में डूबने से (14 से 16 वर्षीय) तीन युवक की मौत हो गई वही काफी खोजबीन के बाद तीनों शवों को पानी से निकाला गया, वही घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई गांव का माहौल गमगीन बनी हुई है।
तीनों शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया शव को देखने के लिए गामीणों की काफी भिड़ इकठ्ठा है। घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई बाढ़ के पानी मे डूबने की घटना कम होने की नाम नही ले रह हैं लगातार ये तीसरी घटना हैं परसा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में अब तक तीन दिन में पांच लोगों की मौत हुई हैं।