मोतिहारी। बिहार में एक तरफ अपराध बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस लगातार अपराधियों को जेल का रास्ता भी दिखा रही है लेकिन समाज मे कुछ ऐसे आपराधिक सोच रखने वालों की कमी नही है जो जानते तो सब है की अपराध करने के बाद पुलिस किसी ना किसी तरह उन्हें गिरफ्तार कर ही लेगी फिर भी लालच में आकर ऐसे कार्य करते है और अपनी जीवन बर्बाद करते है। ताजा मामला मोतिहारी का है। पैसे की लालच में बदमाश गैंग बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में दीपऊ मोड़ के पास 06 अप्रैल को एक छड़ व्यवसायी रोहित कुमार को घर जाने के क्रम में अपाची बाईक पर सवार तीन अपराधीयो ने रोहित को गोली मार दिया और उसके पास से दो लाख रुपया लूट लिया, जैसे ही सूचना पुलिस को मिलती है पुलिस अपराधियों को दबोचने में जुट जाती है। नवीन चन्द्र झा ने त्वरित एक टीम जिसमे जिसमे सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोटवा नितिन कुमार,तकनीकी सेल के प्रभारी मनीष कुमार, सिपाही मुन्ना,चिरंजीवी, नित्यानंद को ईस घटना के उद्द्भेदन करने का जिम्मा दिया गया, एसपी द्वारा गठित टीम ने अपनी मेहनत से महज 5 दिनों में ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान, रौशन यादव पिता लक्ष्मण यादव, सोनू कुमार पिता रामेश्वर प्रशाद साह, प्रवीण राम उर्फ आयुष कुमार पिता राजकुमार राम तीनो कोटवा थाना के निवाशी के रूप में हुई है। अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा , 3 जिंदा कारतूस और लूट का 30 हजार कैश बरामद हुआ है।