(गया से अशीष गुप्ता)
चाणक्य आईएएस एकेडमी की नई शाखा गया मे खुला
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था के फाउंडर व चेयरमैन सक्सेस गुरु A.K. मिश्रा एवं रीजन हो. कृष्णा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप मे विनय कुमार (मैनिजिंग डायरेक्टर बिहार पुलिस बिल्डिंग एन्स्ट्रक्शन लिमिटेड) की अतिथि चाणक्या आईएएस एकेडमी की देश में 30वीं एवं बिहार में चौथी शाया जो ग्राउंड फ्लोर, बद्री कैलाश चरण, बिसाइड चोपडा एजेंसी, रामेश्वर सिन्हा पय, साउय विसर तालाब गया के पास स्थित है का शुभारम्भ किया, विधार्थियों के लगातार अनुरोध पर इस शाखा की शुरुआत की गई है। यूपीएससी व बीपीएससी की तैयारी कर रहे मगध क्षेत्र के छात्रों के लिए यह एक बहुत ही शानदार खबर है कि अब उन्हें तैयारी के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। चाणक्य आईएएस एकेडमी के फाउंडर सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने बताया कि में पहले भी यहां सेमिनार के लिए आता रहा हूँ और हर बार विद्यार्थियों की तरफ से यही मांग की जाती रही है कि संस्थान की एक शाखा गया में खोली जाए, विद्यार्थियों की व्यापक भांग को देखते हुए हमने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त और संस्थान द्वारा पिछले 30 वर्षों में तय किए गए थे मापदंडों से लैस इस शाखा की शुरुआत आज कर दी गई है जिसमें शामिल हैं पूरे भारतवर्ष के चुनिंदा शिक्षकों की विशेष टीम द्वारा क्लास टॉपर्स व अनुभवी शिक्षकों के सम्मिश्रण द्वारा तैयार किए गए स्टडी मैटेरियल, अत्याधुनिक लाइब्रेरी, 24 X 7 डाउट क्लासेज की व्यवस्था, वातानुकूलित कैंपस तथा लगभग हर वो सुविधा जो किसी भी विश्व स्तर के संस्थान में दी जाती है। एकेडमी के राजन हेड कृष्णा सिंह ने बताया कि में भी इसी गौरवशाली क्षेत्र का रहने वाला हूँ और मेरा हमेशा से यही सपना था की देश प्रसिद्ध इस संस्था की एक शाखा गया शहर में बोली जाए और आज इसको पूरा होता देख मुझे अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है, डॉ सिंह ने इसी कड़ी में गया के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष छात्रवृति की भी घोषणा की जिसकी विस्तृत जानकारी 8929702344 पर फोन करके ली जा सकती है। सिंह ने आगे बताया कि 66वी बीपीएससी में संस्थान से 138 छात्रों के चयन समेत पिछले कुछ वर्षों में कुल 1000 से भी ज्यादा चयन संस्थान से हो चुका है और मुझे शत प्रतिशत विश्वाश है कि आगामी परीक्षाओं में गया एवं संपूर्ण मगध क्षेत्र से भी बड़ी संख्या मैं छात्रों का चयन होना शुरू हो जाएगा।