अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : सोरमार पंचायत के अंतर्गत पोखर के भिंड पर बसे गरीब लोगों को बासगीत पर्चा दिलाने को माले करेगी आवाज बुलंद।
भाकपा-माले के कार्यकर्ता “चकमेहसी को प्रखंड बनाने” अभियान के तहत क्षेत्र के गांव- गांव में लोगों के साथ बैठक करेंगे। इसकी शुरुआत सोरमार पंचायत के डरोरी गांव में भाकपा-माले नेताओं ने बैठक कर की। इस दौरान डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के कुलपति को बर्खास्त करने को हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से चकमेहसी को प्रखंड बनाने, पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त करने व पूसा- समस्तीपुर के छात्र- युवाओं के लिए विश्वविद्यालय में होने वाली नियुक्तियों एवं शिक्षा में 50 प्रतिशत सीटों को आरक्षित करने, कुलपति द्वारा नियुक्ति में की गई और की जा रही अनियमितता की जांच का आदेश देने, कुलपति द्वारा अवैध तौर-तरीके से अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों की जांच सीबीआई से कराने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को भेजने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में तेजी लाने, सोरमार पंचायत के अंतर्गत पोखर के भिंड पर बसे गरीब लोगों को बासगीत पर्चा दिलाने के लिए आवाज बुलंद करने को विचार-विमर्श किया गया।
भाकपा-माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सोरमार पंचायत में विकास योजनाओं में लूट मची हुई है। यहाँ की योजनाएं दलाल- बिचौलियों की गिरफ्त में है। उन्होंने कहा कि पंचायत के अंतर्गत पोखर के भिंड पर बसे लोगों को बासगीत पर्चा दिलाने के लिए रणनीति तय कर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर भाकपा-माले पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार, कल्याणपुर विधानसभा से महागठबंधन के भाकपा-माले प्रत्याशी रहे रंजीत राम, अशोक ठाकुर, अमित ठाकुर, विजय ठाकुर, अमृत ठाकुर, अंशु ठाकुर, झगरू दास इत्यादि मौजूद थे।*#डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति को बर्खास्त करने को चला हस्ताक्षर अभियान*