सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को घरेलू विवाद से तंग आकर 40 वर्षीय मदन राजवंशी नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के बनचोलहा गांव की है, जहां पुलिस ने मृतक का पेड़ में लगे फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
मिली जानकारी अनुसार मृतक मदन राजवंशी नवादा जिले के रहने वाले हैं, जो बैजनाथपुर के समीप एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे. मृतक के बेटे की मानें तो बीती रात मृतक और उसकी पत्नी के बीच नोकझोंक हुई थी. इसके बाद सुबह जानकारी मिली कि मदन ने आत्महत्या कर की है.
घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई.