हाजीपुर : हाजीपुर में इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं पिता और पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई वहीं एक छात्र की हालत गंभीर है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर दो इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी और पिता परीक्षा केंद्र के लिए हाजीपुर जा रहे थे. घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई वहीं साथ में जा रहे पड़ोस का छात्र बुरी तरह घायल हो गया जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया
बताते चलें कि आज बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा शुरु हुई है, जिसको लेकर परीक्षार्थी अपनी अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की तैयारी में थें. इसी बीच हाजीपुर जंदाहा कालापहाड़ गांव से 2 छात्रों को लेकर एक छात्र के पिता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जंदाहा से हाजीपुर के लिए निकले थे.
रास्ते में कोहरे के कारण ट्रक ने इन्हे रौंद दिया.मौके पर हीं पिता और पुत्र की मौत हो गई जबकि साथ में जा रहे पड़ोस का छात्र बुरी तरह से घायल हो गया,जिसका स्थिति नाजुक बताई जा रही है.घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है. मृतक की पहचान मनोज कुमार सिंह और पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुआ है जो जंदाहा कालापहाड़ गांव के निवासी है.इस हादसे की खबर के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है