गया बिसार तालाब स्थित गर्व रेजिडेंशियल होटल के सभागार में ग्रीन प्लाई इंडस्टरीज लिमिटेड की ग्रीन प्लाई फाउंडेशन की ओर से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व पटना ब्रांच मैनेजर अभिषेक सिंह, असिस्टेंट मैनेजर गया हेड क्वार्टर मोहित कुमार,डीलर वन्या इंटरप्राइजेज के नेतृत्व में आयोजित की गई। ब्रांच मैनेजर पटना अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रीन समृद्धि, व्यवसाय के साथ जिला व प्रखंड स्तर पर कांट्रेक्टर पार्टनर्स के स्वास्थ्य का भी ख्याल करती है। इसी उद्देश्य से स्वास्थ्यशिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्यशिविर में लगभग 250 से 300 कारपेंटर और उनके परिवार का विभिन्न रोग, नेत्र,जनरल फिजिशियन और बीपी व अन्य की जांच की गई एवं चिकित्सीय सलाह दी गई व वरीय चिकित्सकों के द्वारा सलाह दी गई। कारपेंटर भाई ने ग्रीन प्लाई की इस पहल को काफी सराह रहे हैं ।