पन्नालाल कुमार
सारण : गरख़ा में भारत स्काउट और गाइड के द्वारा ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत गड़खा सारण के प्रांगण में विद्यालय शिक्षक रमेश कुमार पंडित जी के अध्यक्षता में और स्काउट शिक्षक जयप्रकाश कुमार सिंह के देखरेख में शहीद अशोक सिंह की 52 वॉ जयंती समारोह मनाई गई श्री पंडित जी ने माल्यार्पण कर शहीद अशोक सिंह जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत गड़खा सारण के वीर सपूत मात्र 23 वर्ष में शहीद अशोक सिंह ने आतंकियों को मार गिराने के बाद अपने देश के लिए अपना प्राण निछावर किए हैं ऐसे शहीद के शहादत को शत शत नमन एवं वंदन करता हूं राष्ट्रपति स्काउट सह एडवांस कोर्स स्काउट मास्टर जयप्रकाश कु सिंह ने कहा स्वतंत्रता सेनानी एवं सीमा पर हुए शहीदो की जयंती एवं शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजन करके सच्ची देशभक्ति और हम सभी स्काउट गाइड को देश के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन करने का अवसर प्राप्त होता है आपको बता दें कि 4 जुलाई सन 1968 में जन्मे शहीद अशोक सिंह स्व सुपन सिंह के इकलौते संतान थे 19 वर्ष में सीमा सुरक्षा बल में शामिल हुए 116 वीं वाहिनी में तैनाती के दौरान 16 जून 1991 को श्रीनगर जम्मू व् कश्मीर में आतंकियों के साथ बहादुरी से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जयंती समारोह को सफल बनाने में राज्य पुरस्कार स्काउट सोनू राजू दीपक चंदन नितेश गाइड काजल का विशेष सहयोग रहा