गया में अपराधियों को 20लाख रूपये की रंगदारी नही मिलने पर ठेकेदार के घर पर चढ़कर की गोलीबारी तथा तोड़फोड़ बाल बाल बचे ठेकेदार व उनके परिवार वही पुलिस मामले के छानबीन में जुटी ।यह घटना है गया जिले को मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया पंचायत की वही इस संदर्भ में ठेकेदार सुनील कुमार ने बताया कि चिरैयाताड़ मुहल्ले के रहने वाला मंटू यादव के बेटा रामबाबू 5 तारीख को मेरे मोबाइल पर फोन कर हमे धमकी देते हुए कहा कि हमे 20 लाख रुपया दो नही तो जान से मार देगे। जब हमने पैसा नही दिया तो कल रात करीब 12 बजे करीब हथियार से लैस करीब एक दर्जन अपराधी मेरे घर पर आए और अंधाधुध गोली चलाते हुए मेरे घर का दीवार फांद कर मेरे घर में तोड़फोड़ करने लगे जब हमने हल्ला किया तो मेरे गांव के लोग जुट गए और गांव वालो को देख रामबाबू सहित सभी अपराधी दीवार फांद कर चारपहिया वाहन से भागने लगे तभी गांव वालो खदेरकर एक अपराधी जिसका नाम सुबोध कुमार है ।और बाकी अपराधी भाग निकले ।और पुलिस को हवाले कर दिया । उन्होंने यह भी बताया कि जिस वाहन से अपराधी आए थे उस वाहन से गोली और शराब था । जो पुलिस आकर जप्त कर लिया । उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अभिलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है । वही घटना स्थल पर मौजूद मेडिकल थाना के एसआई सुमन कुमार ने बताया कि हमे सुचानिली थी की सुनील कुमार के घर पर रात्रि में अपराधियों के द्वारा गोलीबारी को गई है इस मामले पुलिस एफआइआर कर उचित करवाई करते हुए जो घटना में सामिल अपराधी है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी ।