गया शहर में किडको यूनिट लिवाइस का शोरूम खुला है. यह एक्सक्लूसिव शोरूम है, क्योंकि अब एक ही छत के नीचे विभिन्न ब्रांड के शर्ट पैट जूते आदि मिल जाएंगे. यह गया के लोगों के लिए एक अच्छी बात है. क्योंकि अब एक ही दुकान में जाने पर विभिन्न ब्रांड के सामान उन्हें मिलेंगे. शनिवार को इसका उद्घाटन सेंट्रल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स गया के संरक्षक डॉक्टर कौशलेंद्र प्रताप, उमेश सिन्हा, प्रोपराइटर रेखा सिन्हा, महेश सिन्हा के द्वारा किया गया. इस संबंध में सेंट्रल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स बिहार गया के संरक्षक डॉक्टर कौशलेन्द्र प्रताप ने कहा कि गया शहर में रथ यात्रा के शुभ दिन किडको यूनिट के माध्यम से प्रतिष्ठित शोरूम का उद्घाटन किया गया है. पीर मंसूर रोड में यह शोरूम खुला है. यहां हर ब्रांड के शर्ट पैट जूते मिलेंगे. यहां विभिन्न कंपनियों के ब्रांडेड सामान होंगे. एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियों के सामान मिल सकेंगे. एडीडास हो या लेनिन हो, ऐसी सारी प्रतिष्ठित कंपनियां के सामान एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे. डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने बताया कि इसे प्रोफेसर उमेश कुमार सिन्हा, पत्नी रेखा सिन्हा और महेश सिन्हा के द्वारा मिलजुल कर खोला गया है. सही दाम पर इस शोरूम में विभिन्न ब्रांड के सामान उपलब्ध हैं. सेंट्रल चेंबर ऑफ कॉमर्स बिहार गया इसे लेकर शुभकामना देती है. वहीं उमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इसकी प्रोपराइटर मेरी पत्नी रेखा सिन्हा है. कहा कि गया वासियों से अपील करते हैं, कि शहर में खुले मेरे इस चौथे शोरूम में जरूर आए. बताया कि इससे पहले रैगलर, स्पोर्ट्स स्टेशन, कैंपस शिव नरेश, एडीडास, नाइक का शोरूम खोला गया है और अब डिवाइस कंपनी का यह शोरूम का उद्घाटन हुआ है. इस शोरूम को हम गया में लाएं हैं. यहां अभी फिलहाल खरीदारी पर ऑफर भी मिल रहा है. एक बार गया शहर के लोग यहां आकर जरूर विजिट करें.