नवादा/ रजौली(मोनू कुमार मुन्ना) रजौली के छतनी पालकी गांव में मूंग की खेती को मवेशी के द्वारा चराने पर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। तलवारबाजी की इस घटना में 4 लोग घायल हो गए। इनमें से एक स्व छत्तर यादव के बेटे किशोरी प्रसाद को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहीं किशोरी प्रसाद के बेटे रॉकी यादव समेत तीन घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल पहुंचे गंभीर रूप से घायल किशोरी प्रसाद का चिकित्सक डॉ श्याम नंदन प्रसाद ने प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान घायल किशोरी प्रसाद ने बताया कि उसके मूंग लगे खेत मे मवेशी ने बर्बाद कर दिया था। जब इसकी शिकायत करने पशुपालक के पास गए तो पशुपालक उल्टे उससे ही विवाद करने लगा। विवाद होते-होते मारपीट में बदल गया और तलवारें चलने लगी। घायल किशोरी प्रसाद ने महेंद्र तुरिया, रामधारी तुरिया रामविलास तुरिया, जयराम तुरिया, पन्नालाल तुरिया, जोला तुरिया व परदेसी राजवंशी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही इलाज के बाद रजौली थाने को आवेदन देने की बात कही है।