भोजपुरी कलाकारों के बीच खेला गया मैच, रोहित मैन ऑफ द मैच व मोनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर में शारदा ब्रजराज खेल मैदान पर गुरुवार को वीर कुंवर सिंह स्मृति क्रिकेट समिति के तत्वावधान में भोजपुरी स्टार कलाकारों के बीच फाइनल मैच का आयोजन किया गया। मैच रॉयल चैलेंजर्स बनाम सुपर किंग्स की टीम के बीच खेला गया। इसमें रॉयल चैलेंजर्स की टीम विजजी रही। टॉस जीतकर सुपर किंग्स टीम के कप्तान अजीत हलचल पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रॉयल चैलेंजर टीम के गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के वजह से सुपर किंग की टीम 12 ओवर में मात्र 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंज की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर बेहद आसानी से चार ओवर शेष रहते 46 रन बना कर वीर कुंवर सिंह स्मृति ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच में रॉयल टीम के खिलाड़ी रोहित प्रधान ने शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने व मोनी आनंद को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। मैच के मुख्य अतिथि लौरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक व भोजपुरी स्टार विनय बिहारी, स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया व राजेन्द्र हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह ने विजेता टीम व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए ट्रॉफी दिया। साथ ही डॉ अनिल ने विजजी टीम के कैप्टन संजीव सिंह को ग्यारह हजार रुपये की नगद राशि व उपविजेता टीम के कैप्टन को पांच हजार रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। खेल को बढ़ावा देते हुए अतिथियों ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है आपस में भाईचारा स्थापित रखें। मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी रही। दर्शकों ने मैच का आनंद जमकर उठाया। मैच में अंपायर की भूमिका में जयप्रकाश जीडी व सुनील कुमार पांडा, स्कोरर की भूमिका में राजीव कुमार सिंह रहे। कुंदन दा, एंकर रितिक रौशन सिंह व सुधीर साहिल ने कमेंट्री और उद्घोष की बेहतर भूमिका का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह, संयोजक सुनील कुमार पांडा, कोषाध्यक्ष रितिक रौशन, अध्यक्ष राकेश यादव, सचिव मंचन सिंह, उपाध्यक्ष अहिश तिवारी व सोशल मीडिया बजरंगी यादव, महामंत्री राजीव रंजन चीकू
आदि थे।