जगदीशपुर। समाजसेवी मदन सिंह ने कहा कि खेल दो टीमों के बीच खेली जाती है इसमें किसी एक टीम की विजय होती है। हार जीत के बीच खेल जीत का जज्बा पैदा करने का काम करता है। ऐसे में हार की जीत की पहली सीढ़ी बनाकर संघर्ष करना चाहिए। वे शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सियरुआ पंचायत के गुरेज फील्ड पर आयोजित नाइन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी मदन सिंह और जदयू नेता लाली सिंह कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।आयोजन कर्ता की ओर से फेंके गए गेंद पर बैटिंग कर मदन सिंह ने मैच का शुभारंभ किया।
आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शाहपुर प्रखंड के रामदतई गांव के अभिमन्यु एकादश, आकाश एकादश, ककिला पं: के दिऊल एकादश, पश्चिमी आयर पं: के शिरिपुर एकादश समेत अन्य जगहों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। पूरे रात खेल के प्रदर्शन के पश्चात फाइनल मैच रामदतई गांव के अभिमन्यु एकादश व ककिला पं: के दिऊल एकादश टीम ने अपना-जगह सुनिश्चित की। दोनों टीमों के अंतिम प्रदर्शन में क्रिकेट अभिमन्यु एकादश ने 26 रन से दिऊल एकादश को हराकर डे नाइट कप पर अपना कब्जा जमाया।अभिमन्यु एकादश के खिलाड़ी पप्पू कुमार को मैन ऑफ द मैच और बलिगांव पं: के श्रीनगर एकादश टीम के खिलाड़ी पिंटू कुमार को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। टूर्नामेंट के समापन के बाद मुख्य अतिथि मदन सिंह ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैच में अंपायर की भूमिका में दुर्गाशंकर, संजीत कुमार व प्रिंस कुमार स्कोरर की भूमिका में रहे। शैलेंद्र सन्यासी व सरोज सिंह ने कमेंट्री और उद्घोष की बेहतर भूमिका का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में आशीष वर्मा,विकाश कुमार, प्रियांशु कुमार, श्याम जी सिंह,गणेश कुमार,आनंद कुमार, सुबास कुमार, मनोहर कुमार, सोनु कुमार, रवि कुमार, नीरज कुमार व सोनु वर्मा आदि थे।