जगदीशपुर में इंसाफ मंच के सदस्यों ने की श्रद्धांजलि सभा
कोरोना योद्धाओं व फ्रंटलाइन वर्कर्स के बेहतर स्वास्थ्य की कामना
रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर) नगर पंचायत, जगदीशपुर अंतर्गत वार्ड संख्या पांच में इंसाफ मंच ने रविवार की देर शाम कोरोना वायरस से जान गवाने वाले के याद मे श्रद्धांजलि सभा की। इसका अध्यक्षता प्रखंड संयोजक अंसारी कादिर अली ने किया। सभा में सदस्यों ने अपने हाथों में कैंडल जलाकर कोरोना वायरस से मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, कोरोना योद्धाओं व फ्रंटलाइन वर्कर्स के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। संयोजक कादिर अली ने कहां की हम व भारतवासी याद रखेंगे पिछले वर्ष लॉकडाउन में पैदल घर लौट रहे मजदूरों ने भूख-प्यास से अपने जिंदगी को अलविदा कहा था।
सहसंयोजक केमिकल अली ने कहा कि इस वर्ष ऑक्सीजन, दवाई, बेड व एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण लोगों की मौत हुई। इसका जिम्मेवार स्वास्थ्य व्यवस्था व केंद्र सरकार की लापरवाही से हुई है। इस मौके पर पप्पू राइन, मोहसिन अंसारी, शाहिद हुसैन, रिशु गुप्ता, मंतोष टाइगर, मुख्तार आलम, हैदर अली, कामेश्वर राम, हलीम अंसारी, दानिश अंसारी, कुर्बान अंसारी व अलीमुद्दीन सहित अन्य रहे।