नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मृतकों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है. मंगलवार को देश में पहली बार मृतकों की संख्या 3 हजार पार चली गई. मंगलवार भी लगातार सातवें दिन भारत में 3 लाख से अधिक मामले आए और लगातार आठवें दिन मौतें 2,000 से अधिक हुईं.
जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 3,286 लोगों की मौत हुई. इसके बाद मृतकों की कुल संख्या 2,01,180 हो गई. देश में कोरोना के केस और मौतों की संख्या, तेजी से बढ़ रही है. महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार भारत में एक ही दिन में 3,000 से अधिक मौतें हुईं. पिछले 24 घंटों में 3,62,770 नये मामले पाए गए.
देशों के आधार पर तुलना करें तो अमेरिका में अब तक सबसे ज्यादा मौते हो चुकी हैं. मंगलवार तक अमेरिका में 5,87,373 लोगों की मौत हो चुकी है. 395,324 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है जबकि मेक्सिको में 215,113 की मौत कोरोना से हो गई है. अब तक कुल मौतों के मामले में भारत चौथे नंबर पर है. इसके अलावा यूके, इटली, रूस और फ्रांस में भी लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में फिर सबसे ज्यादा मामले
नए मामलों में केरल – 32,819, पश्चिम बंगाल -16,403, तमिलनाडु -15,830, गुजरात -14,352, हरियाणा- 11,931, तेलंगाना -10,122, उत्तराखंड- 5,703, जम्मू-कश्मीर 3,164 और हिमाचल प्रदेश के 2,157 मामले शामिल हैं. पुड्डुचेरी में 1,021 और चंडीगढ़ में 837 मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों में कुल मिलाकर 15 राज्यों में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
66,358 मामलों के साथ महाराष्ट्र नंबर 1 पर है और इसके बाद यूपी, केरल और कर्नाटक है. इन तीनों राज्यों में 30,000 से अधिक मामले आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 24,149 मामले दर्ज किए गए. वहीं पश्चिम बंगाल और राजस्थान में मंगलवार को 16,000 से अधिक मामले सामने आए. तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, आंध्र और तेलंगाना में 10,000-15,000 के बीच कोरोना केस दर्ज किए गए. ओडिशा, झारखंड, पंजाब और उत्तराखंड में 6,000 मामले आए जबकि जम्मू-कश्मीर, असम, हिमाचल प्रदेश, गोवा और पुड्डुचेरी में 1,000 और 3,000 के बीच नए मामले पाए गए.
मंगलवार को 13 छोटे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1000 से कम मामले सामने आए. नौ राज्यों में मंगलवार को सौ से अधिक मौते हुईं. महाराष्ट्र में 895 लोगों मौतें हुईं और इसके बाद दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 381 लोग मारे गए.
यूपी और छत्तीसगढ़ में 200 से ज्यादा मौतें हुईं जबकि कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, राजस्थान और पंजाब में मंगलवार को सौ से ज्यादा मौतें हुईं. एमपी, उत्तराखंड, बिहार और हरियाणा ने पिछले 24 घंटों में 80 से 100 लोगों हुई. वहीं तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 50-80 लोगों की मौत हुई.