BIHAR: बिहार में सोमवार को आई कोरोना की पहली जांच रिपोर्ट में 65 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3872 हो चुकी है। वहीं अबतक इस वायरस से संक्रमित 23 लोगों की मौत हो चुकी है और 1520 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रविवार को कोरोना ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया और वायरस के संक्रमण के एकदिन में कुल 242 मामले सामने आए। रविवार को कोरोना से और दो लोगों की मौत हो गई। इन दो लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 23 हो गई है। जबकि 24 घंटे में राज्य में 181 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए। राज्य में अब तक कुल 75,737 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक की गई जांच में कुल 2700 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रविवार को खगडिय़ा और बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इन लोगों का विवरण संबंधित जिलों से मांगा गया है।