● साकेत कालाकुंज ने किला परिसर में किया बैठक
● बैठक में दुर्गा पूजा मनाने का लिया निर्णय
जगदीशपुर/आरा। कोरोना वायरस की वजह से भोजपुर के जगदीशपुर में इस बार परंपरागत तरीके से मनाए जाने वाला रामलीला नहीं मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर पंचायत, जगदीशपुर अंतर्गत वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित रामलीला मंच पर साकेत कालाकुंज दुर्गा पूजा समिति एवं रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में बैठक की गई। जिसका अध्यक्षता श्री अवधेश चौधरी ने किया।
इसमें आगामी दुर्गा पूजा व रामलीला मनाने पर समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने गहन विचार विमर्श किया। इसबार निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए रामलीला नहीं मनाया जाएगा। सिर्फ दुर्गा पूजा ही मनाया जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण ने 38 वर्ष का परंपरा तोड़ दिया। ऐसा पहली बार होगा कि दुर्गा पूजा की अवसर पर रामलीला नहीं होगा। मौके पर अजीत पांडे, शैलेश राज गुप्ता, संजय भारती, कुंदन चौबे, सुनील कुमार पंडा, संचित कुमार, रवि कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, मनदीप यादव, नारायण कुमार, जितन चौधरी, रोहन मिश्रा, आदित्य कुमार, सदानंद गुप्ता, टनु कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
पुनः वही कार्यकारिणी को कार्य करने के लिए सौपा दायित्व
बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर एक विशेष कार्यकारिणी टीम का गठन पूर्व की कार्यकारिणी के कार्यो को देखते हुए पुनः वही कार्यकारिणी को कार्य करने के लिए दायित्व सौपा गया। समिति का अध्यक्ष जवाहर शर्मा को, उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी, महामंत्री आकाश कुमार, कोषाध्यक्ष कुमार गौतम, पूजा मंत्री भास्कर पांडे व मनोज कुमार, सह महामंत्री अमर चौबे, सूचना मंत्री मोहन प्रसाद को बनाया गया।