जगदीशपुर (भोजपुर)। कृषि विधेयक वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के याद में नगर पंचायत, जगदीशपुर में भाकपा-माले व छात्र संगठन आइसा ने संयुक्त रूप से सोमवार को शाम कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। नगर स्थित वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास हुई सभा में दो मिनट का मौन धारण कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए। नेताओं ने किसान कानूनों को तुरंत रद्द करने की मांग की।
इससे पहले भाकपा-माले कार्यालय में माले व छात्र आइसा नेता एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में कोतवाली, दुलौर मोड़, सदर बाजार व महावीर मंदिर भ्रमण करते हुए वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास आए। इस मौके पर ब्लॉक सचिव विजय ओझा, नगर सचिव गणेश कुशवाहा, माले नेता बिंदानंद सिंह, आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान, मनीष यादव, राहुल साहू , शैलेंद्र यादव, मेराज अंसारी, कमरान खान, मनीष कुमार, बहादुर कुमार, नरेश कुमार, अंकित कुमार और अभिषेक कुमार समेत मुकेश कुमार मौजूद थे।
रिपोर्ट:- सूरज कुमार राठी