MADHUBANI: (नवीन नायक) मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढिया गांव मे कलयुग के भांजे का मामा के रिस्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है! मढिया गाँव निवासी जय नारायण यादव के घर देर रात इनके भांजे के द्वारा आग लगा दिया गया, मौके पर ग्रामीणों के जूटने पर पिस्तौल से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गया! पिडित मामा ने अपने भांजे के खिलाफ बासोपट्टी थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है,मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दूँ बासोपट्टी थाना क्षेत्र के घोड़बंकी निवासी भांजा चंद्रशेखर यादव ने देर रात अपने दोनो भाई के झगड़े मे भाई के पक्षधर समझ कर बदला लेने मामा के घर हत्या करने के नियम से आज्ञात हथियार से लैस पांच व्यक्तियों ने पहुँचा! जहाँ कलयुग के भांजे को मामी के द्वारा घर नहीं रहने की बातने पर अपने मामी के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगा, इतने में दरवाजा पर सो रहे परिवार के एक सदस्य के द्वारा विरोध किया गया तो उन्हें पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी देने लगा और इसी क्रम में मेरे एक घर में आग लगा दी जिससे घर में रखे करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया! पिडित मामी के जोर जोर से चिल्लाने पर ग्रामीणों के जूटते भीड़ को देख भांजे ने दहसत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया! ग्रामीणों की सूचना पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची,घटना स्थल से गोली की खाली खोखा भी बरामद हुई है!
इस बावत बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है जाचोंपरांत उचित कारवाई की जाएगी!